फिर आए बादल, दो दिन बाद बढ़ेगी ठंड

फिर आए बादल, दो दिन बाद बढ़ेगी ठंड
X

गुजरात में बने चक्रवात का असर बारिश की संभावना नहीं ।


ग्वालियर । गुजरात में बने ऊपरी हवाओं के चक्रवात के असर से ग्वालियर व चम्बल अंचल में बादल फिर से घुमड़ने लगे हैं। हालांकि बारिश की संभावना कम है, लेकिन हवाओं में नमी बढ़ जाने से शनिवार को सुबह कहीं हल्का तो कहीं मध्यम कोहरा छा सकता है। अगले दो दिनों में मौसम साफ होने के बाद ठंड तेज हो सकती है। ऐसा मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है।

गुजरे बुधवार को छाए घने कोहरे के बाद गुरुवार को मौसम साफ होता नजर आ रहा था, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर बादलों ने दस्तक दे दी। दिन भर बिखरे हुए बादल छाए रहने की वजह से सूरज के तेवर नरम बने रहे। हालांकि अल्की धूप भी निकली, लेकिन ठंडी हवाएं भी चलती रहीं। इसके चलते दिन में भी ठंड का असर बना रहा। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने बताया कि अभी गुजरात में ऊपरी हवाओं का एक चक्रवात बना हुआ है, जहां से नमी आ रही है। इसी वजह से ग्वालियर व चम्बल अंचल सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा अरब सागर से भी नमी आ रही है। इस वजह से फिलहाल बादल छाए रहेंगे, लेकिन 17 दिसम्बर से मौसम साफ हो जाएगा और हवाओं की दिशा भी बदलकर उत्तरी हो जाएगी, जिससे न्यूनतम तापमान में कमी आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 9.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो औसत से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी प्रकार हवा में नमी सुबह 81 और शाम को 60 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 10 व 08 फीसदी अधिक है।

तेज सर्दी के कारण स्कूलों का बदला समय ।

सर्दी का असर अब बढ़ने लगा है। सुबह के समय कोहरा और ठंडी हवाओं के चलते बच्चों को स्कूल पहुंचने में होने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आर.एन. नीखरा ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई व केन्द्रीय विद्यालयों का समय सुबह 8.30 बजे से कर दिया है। इससे पहले किसी भी स्कूल का संचालन नहीं होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि यह आदेश 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा।

Next Story