Home > Archived > जंगल में अतिक्रमण करते दो चेला पकड़े, गुरु फरार

जंगल में अतिक्रमण करते दो चेला पकड़े, गुरु फरार

जंगल में अतिक्रमण करते दो चेला पकड़े, गुरु फरार
X

-वन भूमि पर मंदिर बनाने का कर रहे थे प्रयास
ग्वालियर। मोहना वन परिक्षेत्र की करही वन चौकी के अंतर्गत वन भूमि पर अतिक्रमण कर नया मंदिर बनाने का प्रयास कर रहे दो बाबाओं को वन अमले ने पकड़ लिया है, जबकि पकड़े गए बाबाओं का गुरु मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। खास बात यह है वन भूमि पर मंदिर बनाने का कार्य पिछले तीन साल से चल रहा था, लेकिन वन विभाग को इसकी खबर नहीं थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखेश्वरी माता मंदिर पर आने-जाने के लिए मंदिर के पीछे स्थित सीढ़ियों से मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण प्रस्तावित है। चंूकि मंदिर वन क्षेत्र में है, इसलिए वन विभाग की बिना स्वीकृति के सड़क का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसके चलते भारत सरकार की ओर से अधिकारी पंपोस मोहन कौल बुधवार को निरीक्षण के लिए ग्वालियर आए थे। बताया गया है कि दोपहर में मोहना वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक शर्मा एवं करही वन चौकी प्रभारी हरदयाल जाटव सहित अन्य वन कर्मचारियों के साथ श्री कौल प्रस्तावित सड़क मार्ग का निरीक्षण करने लखेश्वरी मंदिर पर पहुंचे थे। इसी दौरान उक्त नवनिर्मित मंदिर का पता चला।

बताया गया है कि लखेश्वरी मंदिर के पास स्थित ठाकुर बाबा मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक और मंदिर का निर्माण करने के लिए कक्ष क्रमांक 386 में लगभग आधा हैक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण कर पिलर खड़े कर दिए गए थे, जबकि एक कमरा पहले से ही बना हुआ था। यहां बड़ी तादाद में पेड़-पौधे भी काटे गए थे, जिनके ठूंठ मौके पर मौजूद थे। वन अमले ने मौके पर मौजूद बाबा मोहन सिंह पुत्र पर्वत सिंह रावत एवं सोबरन सिंह पुत्र राजाराम रावत निवासी रूअर-मूड़री को पकड़ लिया, लेकिन इनका गुरु बाबा सुरेन्द्र सिंह रावत सहित वहां मौजूद अन्य लोग भाग गए। इसके बाद पिलर तोड़कर नष्ट कर दिए गए। मौके से बिजली के तार एवं चार कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान जब्त किया गया। बताया गया है कि मौके पर बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री भी पड़ी थी, जिसे परिवहन के अभाव में जब्त नहीं किया जा सका।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त निर्माण सामग्री एक-दो दिन में वाहन ले जाकर जब्त करके वन विभाग के डिपो परिसर में पहुंचा दी जाएगी। वन विभाग ने इस मामले में वन अपराध दर्ज कर पकड़े गए दोनों बाबाओं को बेलगढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। गुरुवार 14 दिसम्बर को दोनों आरोपी बाआओं को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Updated : 14 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top