Home > Archived > लातविया के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

लातविया के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

लातविया के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
X


नई दिल्ली। लातविया के प्रधानमंत्री मारिस कुसिन्सकिस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच भारत-लातविया द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विस्तार से बात हुई। मेहमान पीएम ने भारत-लातविया के बीच व्यापार संवर्धन को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। इसके पहले लातविया के प्रधानमंत्री मारिस ने नई दिल्ली में हो रहे वर्ल्ड फूड इंडिया में हिस्सा लिया। लातविया के प्रधानमंत्री पांच दिनों की आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं।

गुरूवार को नई दिल्ली पहुंचे लातविया के प्रधानमंत्री मारिस कुसिन्सकिस ने शुक्रवार सुबह नई दिल्ली में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। उसके बाद वे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। दोनों के बीच भारत-लातविया संबंधों को लेकर लंबी बात चली। मेहमान प्रधानमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद मुंबई रवाना होंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री मारिस कुसिन्सकिस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। वे रविवार और सोमवार को भी मुंबई में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस के लिए रवाना हो जाएंगे।

Updated : 3 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top