Home > Archived > अभाविप ने किया भाराछासं का सूपड़ा साफ

अभाविप ने किया भाराछासं का सूपड़ा साफ

अभाविप ने किया भाराछासं का सूपड़ा साफ
X

-शांतिपूर्ण माहौल में हुए छात्र संघ चुनाव
ग्वालियर। प्रदेश भर के शासकीय महाविद्यालयों के बाद सोमवार को निजी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराए गए, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का सूपड़ा साफ करते हुए 80 प्रतिशत महाविद्यालयों में जीत हासिल की है। वहीं चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद रहा। मतदान शासकीय महाविद्यालयों द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में कराए गए। ज्यादातर महाविद्यालयों में निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए। जानकारी के अनुसार जिले भर में करीब डेढ़ सौ निजी महाविद्यालय हैं, जहां सोमवार को छात्र संघ चुनाव कराए गए। चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह सचिव पद के लिए आवेदन भरवाए गए। पूरी प्रक्रिया होने के बाद चुनाव संपन्न कराए गए। कक्षा प्रतिनिधियों ने चारों पदों के लिए मतदान किया। ज्यादातर महाविद्यालयों में इन चारों पदों के लिए एक से अधिक प्रत्याशी द्वारा नामांकन न दाखिल करने से पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया। चुनाव के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं चुनाव को देखते हुए महाविद्यालयों में सिर्फ पदाधिकारियों व मतदाताओं को ही प्रवेश दिया गया।

इनका कहना है

80 प्रतिशत महाविद्यालयों में अभाविप ने अपना परचम फहराया है इसमें शहर के लीड महाविद्यालय भी शामिल हैं।

गौरव मिश्रा, महानगर मंत्री, अभाविप

जेबीआईटीएम में दिव्यराज निर्विरोध निर्वाचित

जेबी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में निर्वाचन अधिकारी विष्णु शर्मा एवं पर्यवेक्षक डॉ. एस.के. गौतम की देख-रेख में छात्र संघ चुनाव हुए, जिसमें अध्यक्ष पद पर दिव्यराज सिंह चौहान निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर लवली शर्मा, सचिव पद पर हर्षिता शर्मा एवं सह सचिव पद पर हरवेन्द्र बघेल निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का भाजपा नेता एवं पार्षद डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने स्वागत किया। इसके अलावा जेबीआईटीई में भी छात्र संघ चुनाव कराए गए, जिसमें मुन्नी देवी अहिरवार निर्विरोध अध्यक्ष एवं नीतू वर्मा कक्षा प्रतिनिधि चुनी गर्इं। इसी तरह प्रेस्टीज, व्हीआईएसएम, माधव महाविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में भी चुनाव कराए गए।

व्हीआईएसएम में अभाविप ने मारी बाजी

व्ही.आई.एस.एम. में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव निर्वाचन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह कुशवाह एवं पर्यवेक्षक डॉ. पी.पी. देव की देखरेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए। जिसमें 25 कक्षा प्रतिनिधियों द्वारा कु. सुष्मिता मुखर्जी को अध्यक्ष, नितिन शुक्ला को उपाध्यक्ष, मन अरोरा को सचिव तथा सोनाली तोमर को सह सचिव के पदों पर निर्वाचित घोषित किया गया, चारों पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने चुनाव में विजय रहे छात्र-छात्राओं को पद की शपथ, माल्यार्पण एवं स्वागत कर उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में निर्वाचित सदस्यों द्वारा कॉलेज के विकास में सहयोग की अपेक्षा की। चुनाव में रामदेवी मट्टू, श्रीमती जीजा जोन, राम प्रसाद कुशवाह, कु. दिव्या चौैहान एवं कु. रिया वर्गीश ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।

Updated : 28 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top