Home > Archived > मनी लाउंड्रिंग केस : कारोबारी गगन धवन की न्यायिक हिरासत 6 दिसंबर तक बढ़ी

मनी लाउंड्रिंग केस : कारोबारी गगन धवन की न्यायिक हिरासत 6 दिसंबर तक बढ़ी

मनी लाउंड्रिंग केस : कारोबारी गगन धवन की न्यायिक हिरासत 6 दिसंबर तक बढ़ी
X

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद कारोबारी गगन धवन की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 दिसंबर तक बढ़ा दी है। धवन पर पांच हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है।

यह मामला गुजरात की एक फार्मा कंपनी तथा कुछ अन्य हवाला सौदों से संबंधित है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 1 नवंबर को गगन धवन को मनी लाउंड्रिंग कानून (पीएमएलए) की धाराओं में गिरफ्तार किया था। पटियाला कोर्ट द्वारा ईडी को हिरासत में देने से इनकार करने के बाद ईडी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद पिछले 13 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने धवन को ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। बाद में 15 नवंबर को पटियाला कोर्ट ने आज तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Updated : 23 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top