Home > Archived > क्विज कंपीटीशन सीजन -5 की तैयारी पूरी, शामिल होंगे 1600 छात्र

क्विज कंपीटीशन सीजन -5 की तैयारी पूरी, शामिल होंगे 1600 छात्र

क्विज कंपीटीशन सीजन -5 की तैयारी पूरी, शामिल होंगे 1600 छात्र
X

छपरा। फिजिक्स क्विज कंपीटीशन सीजन-5 कर ली गई है। यह प्रतियोगिता विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाने के लिए वर्ग 09 से 12वीं तक के छात्र -छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है। 18 नवंबर को होने वाली वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1600 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रमुख रूप से लोक मान्य उच्च विद्यालय छपरा, लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय छपरा, आर्य कन्या उच्च विद्यालय छपरा, सारण एकेडमी छपरा ,सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा, सरस्वती विद्या मंदिर आदि विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे।

परीक्षा संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आईजी अवार्डी मंटू कुमार यादव को दी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 12:30 से 01:30 तक संचालित की जाएगी। परीक्षा केंद्र सारणी एकेडमी छपरा को बनाया गया है। आयोजन समिति में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा सदस्य रणजीत कुमार ,प्रिंस कुमार आदि ने परीक्षा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उक्त परीक्षा का संचालन अल्टीमेट द स्कूल ऑफ फिजिक्स के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है ।

Updated : 18 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top