नुक्कड़ नाटक में बताए महिलाओं के अधिकार
ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल द्वारा संचालित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन ग्राम पंचायत टेकनपुर में किया गया।
रासेयो के संयोजक डॉ. उमाशंकर शर्मा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भारतीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार पुरुषों की तरह सभी क्षेत्रों में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने के लिए कानून बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समाज में अग्रणी भूमिका निभाने तथा उनके विकास के लिए उन्हें हर पल मजबूत, जागरुक एवं चौकन्ना बनाना है। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के प्राचार्य डॉ. अरविंद जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो आराधना सक्सेना, संस्थान के कुलसचिव डॉ. एच.एस. जाट, डॉ. रश्मि शाह, जानकीशरण पहाड़िया आदि उपस्थित थे।