Home > Archived > जेएनयू प्रशासन ने छात्रों पर लगाया जुर्माना

जेएनयू प्रशासन ने छात्रों पर लगाया जुर्माना

जेएनयू प्रशासन ने छात्रों पर लगाया जुर्माना
X

नई दिल्ली। जेएनयू प्रशासन ने संस्थान में पढ़ रहे कुछ छात्रों पर 6,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना छात्रों पर यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रिेटिव ब्लॉक में बिरयानी पकाने पर लगाया गया है। जून में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान यह घटना हुई थी और बताया जा रहा है कि यह बीफ बिरयानी थी।

सूत्रों के अनुसार, इस पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है। कि छात्रों को जो सजा दी गई है उसमें आधिकारिक तौर बीफ या फिर किसी और पदार्थ को कोई जिक्र नहीं है। बल्कि छात्रों पर ऑफिस कॉम्प्लेक्स में खाना बनाने और वहीं पर खाने की वजह से नियम तोड़ने के बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है। छात्रों को इस तरह के कामों का दोषी करार दिया गया है जिसे वाइस चांसलर या फिर दूसरी अथॉरिटी ने छात्रों के व्यवहार को अनुशासन तोड़ने वाला करार दिया है। छात्रों को जो आदेश जारी किया गया है उसमें लिखा है, 'आपको एडमिन ब्लॉक के पास स्थित सीढियों के पास बिरयानी पकाने और खाने का दोषी पाया जाता है।' न्यूज चैनल की खबर के बाद यह जुर्माना छात्रों पर लगाया गया है और इस वजह से यह मुद्दा एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। न्यूज चैनल का आरोप है कि इस मौके पर यूनिवर्सिटी में बीफ पकाया गया था।

Updated : 10 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top