प्रवर्तन निदेशालय ने लश्कर-ए-तैयबा के मो. अयूब मीर, दो अन्य को नोटिस जारी किए
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मो. अयूब मीर को फेमा के तहत् नोटिस जारी किया है। मीर के अलावा ईडी ने दिल्ली के दो हवाला कारोबारियों बेच राज बेनगानी और हरबंस सिंह को भी नोटिस जारी किया है। अयूब मीर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जब वो हवाला कारोबारी हरबंस सिंह से सात लाख रुपये लेने गया था। ये पैसे उसे लंदन स्थित एक संस्था ने भेजे थे।
पूछताछ के दौरान अयूब मीर ने स्वीकार किया कि उसके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध हैं और वो आतंकी संगठनों के लिए हवाला के जरिए पैसों का इंतजाम करता है। हरबंस सिंह ने भी स्वीकारा कि वो बेचराज बेनगानी के कहने पर हवाला कारोबार करता है। बेनगानी एक आदतन अपराधी रहा था, जिस पर फेरा के अंर्तगत मामला दर्ज था और उस पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहीं हरबंस और मीर दोनों साल 2004 में पोटा के तह्त सजा पा चुके थे।