पूर्व कप्तान बोले - कपिल देव से ना करें पांड्या की तुलना
नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए बेहतरीन आलराउंडर साबित हो चुके हार्दिक पांड्या की तुलना दुनियाभर में कपिल देव से की जा रही है। लेकिन इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हार्दिक की तुलना कपिल से ना करें। उनका मानना है कि भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या एक जुझारू खिलाड़ी है लेकिन पूर्व आलराउंडर कपिल देव से उनकी तुलना करना ठीक नहीं है। गांगुली ने कहा कि हार्दिक के अंदर काफी क्षमता है जो भारतीय टीम की मदद करती है। लेकिन इस समय कपिल देव से उनकी तुलना करना ठीक नहीं है। कपिल देव सच में एक चैंपियन थे। हम 10-15 साल बाद इस पर चर्चा कर सकते हैं। लेकिन तब तक उन्हें काफी लंबा रास्ता तय करना है।
Next Story