आरोपियों के चंगुल से छूटकर ग्वालियर स्टेशन पहुंची युवती

आरोपियों के चंगुल से छूटकर ग्वालियर स्टेशन पहुंची युवती
X

घर से भागी युवती का युवकों ने किया अपहरण



ग्वालियर। पति से झगड़ा होने पर युवती घर से भाग निकली। कुछ युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया। जब युवती को पता चला कि उसका अपहरण हो गया तो किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटकर वह ग्वालियर स्टेशन पर आ पहुंची, जहां वह अचेत अवस्था में आरपीएफ की महिला आरक्षक को मिली। महिला आरक्षक ने पहले तो उसे खाना खिलाया और बाद में उससे पूछताछ की। युवती ने बताया कि उसका अपहरण सतना बस स्टैण्ड से किया गया था और ओरैया में ले जाकर उसका विवाह कराने की कोशिश की जा रही थी, जहां से वह किसी तरह भाग आई। आरपीएफ ने परिजनों को सूचना देकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया में शुक्रवार-शनिवार की रात में एक युवती अचेत अवस्था में मिली। युवती ने आरपीएफ को बताया कि वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाई और अब उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वह कहां जाए। युवती ने बताया कि उसका नाम सीमा सेन (28) पत्नी रंजीत सेन निवासी ग्राम पुरैनी जिला सतना है। इसके बाद युवती द्वारा दिए गए फोन नम्बर पर सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही शनिवार को सुबह महिला के परिजन ग्वालियर आरपीएफ थाने पहुंचे, जहां उसके भाई सुरेश सेन ने बताया कि सीमा का उसके पति से झगड़ा हो गया था, जिसके चलते वह गुस्से में घर से भाग गई थी। कुछ युवकों द्वारा सीमा का सतना बस स्टैण्ड से कोई नशीला पदार्थ सुघांकर अपहरण कर लिया गया। पूछताछ के बाद सीमा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Next Story