दवा स्टोर में स्टॉफ का अभाव, मरीज हो रहे परेशान, सुरक्षाकर्मी कर रहे सहायता
ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में इन दिनों प्रतिदिन 2000 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिस कारण इन दिनों ओपीडी में पर्चा बनवाने एवं दवा लेने को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है। मरीजों की संख्या बढ़ने से ओपीडी की व्यवस्थाएं भी बिगड़ रही हैं। लेकिन उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन दवा वितरण केन्द्र पर स्टॉफ बढ़ाने को तैयार नहीं है।
जयारोग्य की माधव डिस्पेंसरी में बने सरदार बल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क दवा केन्द्र पर इन दिनों लम्बी-लम्बी लाइन लग रही है। लेकिन केन्द्र पर इन दिनों दवा वितरित करने के लिए सिर्फ तीन ही फार्मासिस्ट लगे हुए हैं। जिस कारण मरीजो को घंटो दवा के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं स्टॉफ की कमी होने के कारण दवा वितरण केन्द्र पर सुरक्षाकर्मियों की सहायता तक ली जा रही है। सुरक्षाकर्मी फार्मासिस्ट को दवा उठा कर दे रहे हैं। यह स्थिति तब है जब दवा वितरण केन्द्र के प्रभारी कई बार स्टॉफ बढ़ाने की मांग को लेकर अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिख चुके हैं। इतना ही नहीं स्टॉफ न होने के कारण दवा वितरण केन्द्र के बहुत से काम भी प्रभावित हो रहे हैं, जिससे परेशान होकर केन्द्र के प्रभारी ने स्टोर से हटाने तक के लिए प्रबंधन को पत्र लिखा है। उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को हो रही परेशानी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनके पास स्टॉफ नहीं है।
डेंगू के छह नए मरीज आए सामने
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में गुरूवार को डेंगू के 17 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जिसमें छह मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में ग्वालियर से 2 वर्षीय अधर्व अक्षय चौहान, 15 वर्षीय यश विजय अग्रवाल, 12 वर्षीय सानिया, 30 वर्षीय रामकुमार शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य दो मरीज धौलपुर व मुरैना से हैं।