रायपुर। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार राम ने बुराई के प्रतीक रावण को पराजित किया, ठीक उसी तरह हमें देश में व्याप्त समस्याओं, विशेष रूप से फैल रहे आतंकवाद और नक्सलवाद पर विजय पाने की जरूरत है।
बता दें कि रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कालोनी में आयोजित दशहरा उत्सव में बोले कि भगवान राम ने अहंकार रूपी रावण का वध किया था। उसी प्रकार हमें देश में फैल रही व्याप्त समस्याओं, विशेष रूप से आतंकवाद और नक्सलवाद पर विजय पाने की ज्यादा जरूरत है। तभी इस मौके पर विजयादशमी का उत्सव मनाया जाता है।
गौरतलब है कि सिंह ने राज्य की जनता से आव्हान किया कि हम सब आज संकल्प ले कि राज्य गरीबी, अशिक्षा सहित समस्त बुराई से मुक्त हो और नए छत्तीसगढ़ का निर्माण करें। कार्यक्रम में राज्य के मंत्री, विधायक, क्षेत्र के सांसद, रेलवे मंडल के अधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
हम सब आज संकल्प ले कि नए छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे : रमन सिंह
X
X
Updated : 2017-10-01T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire