नोटबंदी के बाद वैट क्लेक्शन और टैक्स में हुई बढ़ोतरी: जेटली
नई दिल्ली| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अर्थव्यवस्था के विभिन्न मोर्चों पर नोटबंदी के असर को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए विभिन्न करों की उगाही का आंकड़ा पेश किया। जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद अधिकतर राज्यों में वैट क्लेक्शन बढ़ा है और टैक्स में बढोतरी हुई। उन्होंने बताया कि अप्रैल-दिसंबर 2016 में प्रत्यक्ष कर कलेक्शन 12.01 प्रतिशत बढ़ा।
जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई है अप्रैल से दिसंबर के बीच प्रत्यक्ष कर में 12.01 फीसदी और अप्रत्यक्ष कर में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2016 में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 31.6 प्रतिशत बढ़ी है। दिसंबर 2016 में गोल्ड के कारण कस्टम्स ड्यूटी में छह फीसदी की कमी आई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि नवंबर 2016 की अपेक्षा दिसंबर 2016 में अप्रत्यक्ष कर में 12.8 फीसदी की वृद्धि हुई है।
दिसंबर 2016 में सोना आयात घटने से सीमा शुल्क प्राप्ति 6.1 प्रतिशत घटी, जबकि विनिर्माण गतिविधियों से जुड़ी उत्पाद शुल्क वसूली 31.6 प्रतिशत, सेवाकर प्राप्ति 12.4 प्रतिशत बढ़ी। उन्होंने बताया कि राज्यों का वैट संग्रह भी बढ़ा, बेहतर प्रशासनिक तंत्र वाले सभी राज्यों में यहां तक कि नवंबर में भी वैट कलेक्शन बढ़ा है।
पेट्रोल पंपों पर कार्ड पेमेंट को लेकर उठे विवाद पर कहा कि वह पेट्रोलियम मंत्रालय और बैंकों के संपर्क में हैं। इस मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा।