Home > Archived > बीएसएनएल का घाटा 6,121 करोड़ से कम होकर 4890 करोड़ रुपये पर आया

बीएसएनएल का घाटा 6,121 करोड़ से कम होकर 4890 करोड़ रुपये पर आया

बीएसएनएल का घाटा 6,121 करोड़ से कम होकर 4890 करोड़ रुपये पर आया
X


नई दिल्ली|
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का नुकसान 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कम होकर 4,890 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 6,121 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में बीएसएनएल की सेवाओं से आय 5.8% बढ़कर 19,389.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,314.9 करोड़ रुपये रही थी। दूरसंचार कंपनी को उम्मीद है कि पूरे वित्त वर्ष के लिए उसका घाटा नीचे आएगा क्योंकि आमतौर पर चौथी तिमाही बेहतर रहती है।

बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘सेवाओं से हमारी आय 5.8% बढ़ी है। कुल आय में 7% का इजाफा हुआ है। यह अच्छा संकेत है।’

Updated : 29 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top