उप्र का चुनाव देश की दिशा तय करेगा-दीपेन्द्र हुड्डा

मथुरा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पुत्र रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव परिणाम देश की दिशा व दशा तय करेगा। इस चुनाव में यूपी की जनता साम्प्रदायिक ताकतें, भ्रष्टाचारी, छलावेबाज और धोकेबाजों को करारा जबाव देगी। सपा-कांग्रेस का गठबंधन न केवल यूपी में प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगा बल्कि वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली में भी गठबंधन की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव की दोस्ती आगे चुनावों तक भी जारी रहेगी। जनपद की पांचों सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी।

शुक्रवार को श्री हुड्डा छावनी क्षेत्र के मोतीकुंज स्थित सपा व्यापार सभा के शहर अध्यक्ष विशाल खुराना उर्फ बॉबी भईया के निवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जनता को जो परेशानी का सामना करना पड़ा है, उसका जबाव जनता ईवीएम के द्वारा देगी। उन्होंने कहा कि मोदी की बेलगाम सरकार को रोकने के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के कार्यकर्ता आगे आयें और एकजुट होकर गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनायें। इससे पूर्व श्री हुड्डा ने हनुमान नगर में ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष व उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट से भी मुलाकात की।

इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, हरियाणा के पूर्व स्पीकर आजाद मुहम्मद, होडल से विधायक अदयभान चौधरी, समाजसेवी डा.योगेश पचेहरा, रणवीर सिंह, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद एड. जिला प्रवक्ता वीरभान सिंह, ठा. किशोर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया, विनीत अग्रवाल रमन, राजेश यादव सभासद, श्याम मुरारी चौहान, मुश्ताक कुरैशी, मानवेन्द्र पाण्डव, राम पहलवान, रौनक उपमन्यु, लखन कुमार, पूरन कौशिक, मोहन शर्मा, आकाश बैकर, होडल सिंह तिवारी आदि मौजूद रहे।

Next Story