भीम एंड्रॉयड एप में जुड़े नए फीचर, आप भी जानें

भीम एंड्रॉयड एप में जुड़े नए फीचर,  आप भी जानें

यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित भीम एप को पिछले महीने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा लांच किया गया था। अब इस एप को अपडेट किया गया है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अब भीम एप का वी1.2 वर्जन उपलब्ध है। अपडेट के जरिए एप में कुछ नए फीचर जुड़ गए हैं और पुरानी कमियों को भी दूर किया गया है।


एक बयान जारी करके एनपीसीआई ने भीम वी1.2 एप में दिए गए नए फीचर के बारे में बताया। इसमें सबसे अहम है सात और क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट। एप लांच के वक्त इंग्लिश और हिन्दी में इस्तेमाल किया जा सकता था। अब यह बंगाली, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, उडिय़ा, तमिल और तेलुगू में भी संभव होगा। अब भीम एप में पे टू आधार नंबर पेमेंट विकल्प भी आ गया है।

अब यूजर आधार नंबर के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जो उस आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में चला जाएगा। इसके अलावा आपको एक स्पैम रिपोर्ट फीचर मिलेगा। इसकी मदद से यूजर अनजान आदमियों द्वारा पैसा मांगने पर रोक लगा सकेंगे। एनपीसीआई ने ग्राहकों की शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया को भी बेहतर बनाया है।

भीम एंड्रॉयड एप अब बेहतर सिक्योरिटी प्राइवेसी सेभटग्स के साथ आता है। अब यूजर [email protected] को डिसेबल कर सकते हैं। ओटीपी/ यूएसएसडी के $जरिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन करना संभव होगा। आप डुअल सिम फोन में सिम को भी चुन पाएंगे। भूले हुए पासकोर्ड को रीस्टोर कर सकेंगे। और आप चाहें तो पैसे को वापस भी कर सकेंगे। अपडेटेड भीम एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है।

Next Story