वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश को नस्ली इस्लामिक आतंकवाद और आतंकवादी संगठन आईएस से निजात पाना ही होगा। ट्रंप ने खुफिया एजेंसी सीआईए मुख्यालय में शनिवार को कहा, हम किसी अन्य युद्ध के मुकाबले इस युद्ध के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। हमने भरपूर क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया है। हमे रोका गया है।
उन्होंने शीर्ष खुफिया एजेंसी से कहा कि वह सीआईए मुख्यालय पर इसलिए आए हैं क्योंकि मीडिया ने ऐसी छवि बनाई गई है कि उनके खुफिया अधिकारियों के साथ मतभेद हैं। नए राष्ट्रपति ने एक अन्य घटना का जिक्र किया कि एक रिपोर्टर ने लिखा कि ट्रंप ने मार्टिन लूथर किंग की प्रतिमा हटा दी। उन्होंने कहा, मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा क्योंकि मैं मार्टिन लूथर का बड़ा सम्मान करता हूं।
Updated : 2017-01-22T05:30:00+05:30
Next Story