Home > Archived > इस वर्ष शादियों के लिए 56 मूहूर्त, मई एवं जून में होंगे सबसे ज्यादा विवाह

इस वर्ष शादियों के लिए 56 मूहूर्त, मई एवं जून में होंगे सबसे ज्यादा विवाह

इस वर्ष शादियों के लिए 56 मूहूर्त, मई एवं जून में होंगे सबसे ज्यादा विवाह
X


नए वर्ष 2017 मे शादियों के लिए 56 मूहूर्त हैं। वर्षभर मे सबसे ज्यादा विवाह मई एवं जून महीने में होंगे। इन दोनो माह में 12-12 मुहूर्त आए हैं। शादियों के लिहाज से यह साल श्रेष्ठ है। जनवरी मे 5, फरवरी में 8, मार्च में 2, अप्रैल में 6, मई एवं जून में 12 -12, जुलाई में 3 एवं नवंबर-दिसंबर में 5-5 मुहूर्त आए हैं...



विवाह मुहूर्त की तारीखें
जनवरी की 16,17,18,22 एवं 29 तारीख, फरवरी की 2,5,6,15,18,19,27 एवं 28, मार्च की 4 एवं 13, अप्रैल की 18,19,20,21,28 एवं 29, मई की 4,6,8,9,12,16,21,22,23,24,26,27 एवं 31, जून की 2, 3, 5, 6, 7, 8, 18, 19, 20, 27, 28 एवं 30, जुलाई की 1, 2 एवं 3, नवंबर की 23, 24, 28, 29 एवं 30, दिसंबर की 1, 3, 4, 10 एवं 11 तारीखों मे विवाह मुर्हूत आए हैं।

4 जुलाई से 6 नवंबर तक नहीं है मुर्हूत
देवशयन एवं गुरू अस्त होने से जुलाई से अक्टूबर तक 4 महीने शादियों पर ब्रेक रहेगा। पंचांग के अनुसार साल में 1 से 14 जनवरी तक एवं 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मलमास में वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेगे। इसके बाद 4 जुलाई से 31 अक्टूबर तक देवशयन रहेगा. इसी दौरान 11 अक्टूबर से 6 नवंबर तक गुरू अस्त रहेगे। ऐसे में 4 जुलाई से 6 नवंबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेगे। 14 दिसम्बर 2017 से 14 जनवरी 2018 तक मलमास रहेगा।

Updated : 11 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top