देश में परचम लहरा रही हैं रतनलाल फूलकटोरी देवी की बालिकायें

मथुरा। बालिकाओं को उत्तम संस्कार युक्त शिक्षा देने के साथ ही खेलकूद व अन्य कलाओं में पारंगत कर देश में ब्रज क्षेत्र का परचम लहराने वाले रतनलाल फूल कटोरी देवी बालिका सीनियर सैकेंड्री स्कूल अब नन्हीं बालिकाओं को भी उत्तम शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। यही नहीं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीता सिंह भी अनेक पुरुस्कार प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित कर रही हैं।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीता सिंह से जब विद्यालय की उपब्धियों पर चर्चा की गयी तो उन्होंने बताया कि बलिकाओं को उत्तम संस्कार युक्त गुणवत्ता परक शिक्षा को कटिबद्ध रतन लाल फूल कटोरी देवी बालिका सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल गोवर्धन रोड पर करीब दो दशकों से संचालित है। भारतीय जीवन मूल्य व संस्कार के साथ ही भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत शिक्षण पद्धति देकर बालिकाओं को शिक्षा देने का ही परिणाम है कि विद्यालय की बालिकाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। डा. नीता सिंह ने बताया कि बालिकाओं को गुणवत्तापरक व संस्कार युक्त शिक्षा के साथ अनुशासन, खेलकूद व व्यक्तित्व विकास के लिए भी समय-समय पर प्रशिक्षण देकर योग्य बनाया जा रहा है।

बात विद्यालय की विशेषताओं की करें तो बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहता है। 2015-16 के परिणाम में कक्षा 12 की 33 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक व 132 छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं कु. टीना गुप्ता (96.2 प्रतिशत-कला), कु. गुंजनअग्रवाल (95.6 प्रतिशत-विज्ञान), कु. आध्या अग्रवाल (95.4 प्रतिशत-वाणिज्य) ने विद्यालय में विशेष स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की अनेकों खिलाड़ी बहनों का एसजीएफआई के लिए चयन विद्यालय में निखारी जा रही प्रतिभाओं का ही परिणाम है।

विद्यालय की बालिकाओं का एमबीबीएस, आईआईटी, सरकारी, गैर सरकारी सेवा, बैंक, व्यवसायिक कोर्स में चयन होता रहता है। सत्र 2016-17 में एनईईटी में विद्यालय की कु. तरूषी अग्रवाल, कु. खुशबू गौतम, कु. श्वेता भारद्वाज, कु. वैशाली चौधरी, कु. देवयानी सिंह, कु. आँचल सक्सैना का चयन हुआ है। पाठय सहगामी गतिविधियों के अन्तर्गत अवन्तिका ग्रुप द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिताओं में 35 छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही राधेश्याम फिल्म प्रा. लि. द्वारा दिशा चैनल पर प्रसारित होने वाले टैलेंट हंट कार्यक्रम में एक्टिंग प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले में कु. राशि कौशिक को द्वितीय स्थान मिला था।

विद्यालय के सचिव राजेश कुमार अग्रवाल (राजू चौधरी) ने बताया कि बालिकाओं की गुणवत्ता युक्त एजूकेशन के साथ भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा, भारतीय संस्कार, संस्कृति का पूर्ण ज्ञान दिलाने के साथ ही खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी दक्ष किया जाता है। बालिकाओं को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही स्मार्ट क्लासेज द्वारा शिक्षण सुविधा, हाईटेक तकनीकी के माध्यम से विद्यालय की सभी गतिविधियों की अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराने, छात्राओं की उपस्थिति के लिए बायो मैट्रिक मशीन, विद्यालय की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, बसों की जीपीआरएस द्वारा मॉनीटरिंग, खेल उपकरण सुविधाओं से युक्त स्टेडियम के साथ-साथ छात्राओं के लिए स्केटिंग ग्राउन्ड, घुड़सवारी एवं आकर्षक झूलों की व्यवस्था है। निर्धन बालिकाओं को शुल्क मुक्ति की विशेष सुविधा, सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है। अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए विगत वर्षों से एलकेजी से कक्षा पांच तक की बालिकाओं को भी विद्यालय परिसर में अलग आधुनिकतम सुविधा युक्त भवन में शिक्षा दी जा रही है।

Next Story