Home > Archived > अभियोजन प्रकरणों में शीघ्र जारी करें अनुमति आदेश

अभियोजन प्रकरणों में शीघ्र जारी करें अनुमति आदेश

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

भोपाल। विभाग में अभियोजन से संबंधी सभी प्रकरण में शीघ्र अनुमति आदेश जारी करें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश विभागीय योजनाओं की समीक्षा में दिये। प्रमुख सचिव राजस्व श्री के.के. सिंह ने बताया कि विभाग में लंबित 25 प्रकरण में से 23 के आदेश दो दिन में जारी हो जायेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि घोषणा के संबंध में सिर्फ आदेश ही नहीं जारी करें, उनका क्रियान्वयन भी देखें। सी.एम. हेल्पलाइन में आने वाली समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में करें। श्री गुप्ता ने कहा कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम में समय-सीमा में कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों को दण्डित करवाना सुनिश्चित करें। श्री गुप्ता ने कहा कि शेष 16 जिले में नजूल सर्वे का कार्य प्रारंभ करवायें। अभी तक 35 जिले मे नजूल सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने विजन-2018 और मंथन-2014 की सिफारिशों के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में सचिव राजस्व श्री जी.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री के.के. खरे और आयुक्त भू-अभिलेख श्री सुहेल अली उपस्थित थे।



Updated : 9 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top