Home > Archived > देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
X

नई दिल्ली। देशभर में आज गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर के गणेश मंदिरों में देर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर और लाल बागचा राजा में सुबह-सुबह आरती हुई। इस दौरान सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।

मोदी ने अपने संदेश में कहा, सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। आशा है कि भगवान गणेश की कृपा हम सब पर बनी रहे। गणपति बप्पा मोर्या।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विघ्नहर्ता को नमन करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी। सोनिया ने कहा, उम्मीद है भगवान गणपति लोगों तथा राष्ट्र के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे।

Updated : 5 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top