प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाये, कोई भी घर छुटने न पाए: प्रमुख सचिव
रतलाम। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन मनोज गोविल ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ जिले के ग्राम नायन में जाकर पेयजल समूह योजना से सम्बद्ध सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता और अन्य प्रकार की दिक्कतों के बारे में माही नदी के किनारे स्थित सम्पवेल परिसर में आयोजित परिचर्चा में उपस्थित प्रतिनिधियों से पड़ताल की। श्री गोविल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नायन पेयजल समूह योजना के सभी 27 गॉव के प्रत्येक मजरे, टोले, मोहल्ले के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी घर छुटने न पाये। परिचर्चा में प्रमुख अभियंता पीएचई जी.एस.डामोर ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अब तक छुटे हुए मजरे टोले और मोहल्लों का पुन: सर्वे करें और जिला सलाहकार आनंद व्यास व विकासखण्ड समन्वयक गॉव में केम्प करें। प्रमुख सचिव श्री गोविल ने कहा कि 27 गॉव की समूह पेयजल योजना में जिन गॉवों को अभी तक लाभ नहीं मिल रहा हैं उन्हें रेल्वे की अनुमति मिलने के बाद शीघ्र ही पेयजल उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि शीघ्र ही अनुमति मिलने की सम्भावना है। प्रमुख सचिव ने शासन के द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इस योजना का बेहतर तरीके से संचालन करने की अपेक्षा ग्रामीणों से की।
उन्होने कहा कि फ्लोराईड प्रभावित इन गॉवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये बनाई गई योजना का लाभ सम्मिलित गॉवों के प्रत्येक मजरे, टोले एवं मोहल्ले के प्रत्येक घर को मिलेगा। योजना का लक्ष्य ही शत्प्रतिशत घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि योजना के संचालन में जितनी राशि नियमित रूप से खर्च होनी हैं, कम से कम उतनी राशि की वसूली समुचित प्रकार से किया जाना अत्यावश्यक है।
सभी बसाहटों में लाईन डाले, उज्जैन से पाईप लाये
प्रमुख अभियंता जी.एस.डामोर ने कार्यपालन यंत्री के.पी.वर्मा को निर्देशित किया कि अब तक जिन बसाहटों और मोहल्लों में पाईप लाईन नही डली हो आगामी तीन माह में प्रत्येक स्थान तक पाईप लाईन डलवाना सुनिश्चित करे। कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि योजना में प्राप्त बजट की राशि व्यय हो चूकी है। श्री डामोर द्वारा निर्देशित किया गया कि उज्जैन कार्यालय से पाईप बुलाये जाकर पाईप लाईन डलवाने का कार्य पूर्ण करें। उन्होने कहा कि हर घर पानी पहुॅचाने के लिये घर-घर कनेक्शन देना हैं, शीघ्रता से पाईप लाईन बिछवाये।
रावटी, नाहरपुरा और मलवासी को भी शुद्ध पेयजल मिलेगा
नायन में उपस्थित रावटी, नाहरपुरा और मलवासी के जनप्रतिनिधियों द्वारा लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित कराया गया कि समूह पेयजल योजना उनके गॉव के करीब होने के बाद भी उन्हें उसका लाभ नहीं मिल रहा हैं और गर्मीयों में शुद्ध पेयजल के लिये ग्रामीणों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख सचिव श्री गोविल एवं प्रमुख अभियंता डामोर ने अधिनस्थ अमले को इन दिनों गॉव को भी पेयजल योजना में जोडऩे के निर्देश दिये।
छात्रावास, स्कूल और अस्पतालों को भी मिलेगा पानी
प्रमुख सचिव श्री गोविल ने परिचर्चा में बताया कि नायन समूह पेयजल योजनान्तर्गत आने वाले सभी ग्रामों में मौजूद समस्त शासकीय विद्यालयों, छात्रावासों और प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी पेयजल योजना का पानी उपलब्ध कराया जायेगा। प्रमुख अभियंता श्री डामोर ने कहा कि पेयजल योजना में सम्मिलित इन गॉवों के शैक्षणिक व सामुदायिक परीसरों में इस योजना से ही शद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।