Home > Archived > सोनारपुरा में सजेगी भगवान चिंतामणि गणेश की जन्मोत्सव झांकी

सोनारपुरा में सजेगी भगवान चिंतामणि गणेश की जन्मोत्सव झांकी

सोनारपुरा में सजेगी भगवान चिंतामणि गणेश की जन्मोत्सव झांकी
X

वाराणसी, 04 सितम्बर। आदि देव भगवान शंकर के पुत्र श्री गणेश का जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर सोनारपुरा स्थित श्री चिंतामणि गणेश मंदिर में जन्मोत्सव की झांकी के साथ हरियाली श्रृंगार एवं बर्फ विहार झांकी भी सजेगी । इसके साथ ही मंदिर में शुरू हो जायेगा पांच दिवसीय गणेशोत्सव मेला का ।

मंदिर के महंत चल्ला शास्त्री ने रविवार को बताया कि प्रथमेश श्री गणेश का दर्शन-पूजन सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। श्री शास्त्री ने बताया कि गणेश जी के जन्मोत्सव पर चितांमणि गणेश मंदिर में सुबह आठ बजे से प्रभु विग्रह की विशेष अर्चना की जाएगी। शाम छह बजे से हरियाली श्रृंगार और बर्फ विहार झांकी का मनोरम दर्शन होगा। इसके तहत मंदिर में बर्फ की 101 सिल्लियों से सजाया जाएगा। रंग-बिरंगे फूलों व कामिनी व अशोक की पत्ती से मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा। बताया कि इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन होगा ।जिसमें स्थानीय कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे। श्रृंगार में इस वर्ष 51 किलो लड्डू का भोग लगेगा और भक्त जनों को धुंआ के बीच से हो कर गुजरना होगा। महंत चल्ला शास्त्री ने बताया कि जन्मदिवस के मौके पर भगवान श्री चिंतामणि गणेश जी के दर्शन-पूजन से हर मनोकामना पूर्ण होती है। गणेश जी भक्तों की हर चिंताओं का हरण करते हैं। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव पूजन अर्चन 15 सितंबर तक चलेगा।

Updated : 4 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top