Home > Archived > अमृतसर में पंजाब सरकार का कंट्रोल रुम बनेगा, पल पल की होगी खबर

अमृतसर में पंजाब सरकार का कंट्रोल रुम बनेगा, पल पल की होगी खबर

अमृतसर में पंजाब सरकार का कंट्रोल रुम बनेगा, पल पल की होगी खबर
X


चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान सीमा पर व्याप्त तनाव को देखते हुए पंजाब सरकार अमृतसर में अपना कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। पंजाब सरकार ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव और डीजीपी लॉ एण्ड ऑडर को अमृतसर में ही कैंप कर पूरी स्थिति पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया शुक्रवार को सुबह दस पचास पर अमृतसर से लगे हुए सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मजीठिया गिरींड़ा से अपने दौरे के शुरूआत करेंगे। गिरींड़ा वह क्षेत्र है जहां से सीमावर्ती इलाका प्रारम्भ हो जाता है। मजीठिया दौरे के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की पूरी प्रक्रिया का भी निरीक्षण करेंगे।

गौरतलब है कि अमृतसर के 137 गांवों के एक लाख पचीस हजार आबादी को सुरक्षित स्थानों पर जाने केे लिए सरकार ने कहा है। इनमें थेहकलां, मेंहदीपुर, सराय, मानत खां, चीमा खुर्द, चीमा कलां, रसूलपुर, छीना आदि गांव काफी महत्वपूर्ण हैं।

Updated : 30 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top