पंजाब सीमा से सटे गांव खाली कराए गए, अस्पतालों में अलर्ट

पंजाब सीमा से सटे गांव खाली कराए गए, अस्पतालों में अलर्ट

चंडीगढ़। भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में की गयी सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल ऑपरेशन) के बाद पंजाब सीमा पर सेना की सक्रियता बढ़ गई है। पंजाब सरकार ने सीमा से सटे दस किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा से सटे दस किलोमीटर तक के गांवों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। सीमा पर व्याप्त तनाव को देखते हुए पंजाब सरकार में गुरूवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलायी है।

पाकिस्तान की सीमा पर व्याप्त तनाव को देखते हुए पंजाब के फिरोजपुर में प्रशासन ने किसान मेला समाप्त करा दिया है। पंजाब सरकार ने राज्य के पठानकोट व गुरदासपुर के अस्पतालों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दोनों जिलों के उपायुक्तों को खुद अस्पतालों में जाकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने दोनों अस्पतालों में तैनात सभी चिकित्सकों तथा पैरा मैडिकल स्टाफ की आगामी आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके अलावा इन जिलों के अस्पतालों के इंमरजेंसी वार्डों में पहले से दाखिल मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। भारत-पाक सीमा से सटे अस्पतालों में विभिन्न ग्रुपों के ब्लड स्टोर करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

बीएसएफ के जवानों का सीमा के आस-पास के गांवों में जमावड़ा भी प्रारम्भ हो गया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने सभी कैंट क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार बीएसएफ ने बाघा बार्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को भी कैंसिल कर दिया है। भारत-पाकिस्तान की सीमा के आसपास ग्रामीणों को जाने से मना किया गया है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान समर्थित आंतकवादियों ने पिछले सप्ताह भारतीय सेना के सैन्य कैंप पर हमला कर दिया था जिसमें 18 भारतीय जवान शहीद हो गये थे। इस घटना में सभी आत्मघाती हमलावर आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था। इस घटना के बाद भारतीय सेना ने 28 सितम्बर की रात्रि में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल ऑपरेशन किया जिसमें कई आतंकवादियों को मार गिराया है।

Next Story