इंदौर मूल के यूके के उप महापौर से मिले मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को यूके में स्मार्ट सिटी की अवधारणा तथा स्किल डवलपमेंट कार्यों का अवलोकन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लंदन के कई उद्योगपतियों और कंपनी प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दो दिवसीय दौरे पर यूके की यात्रा पर है। पार्टनर कंट्री यूके की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट प्रीति पटेल के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री यूके पहुंच चुके है। मुख्यमंत्री श्री चौहान उस समय बेहद खुश हो गये, जब उन्हें पता चला कि लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल मध्यप्रदेश के इंदोर के है।
श्री चौहान ने डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल की प्रशंसा अपने ट्विटर पर भी की। श्री चौहान ने राजेश अग्रवाल सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की और उन्हें अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण दिया।