Home > Archived > सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक
X

नई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर के उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के मद्देनजर मोदी सरकार ने सोमवार को सिंधु जल समझौते की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिंधु जल संधि से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान इस समझौते की समीक्षा की गई। सिंधु जल संधि को लेकर दो घंटे तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, विदेश सचिव, जल संसाधन सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, भारत फिलहाल ये समझौता तोड़ने के पक्ष में नहीं है। सिंधु समझौते पर दो घंटे तक चली समीक्षा बैठक में पीएम ने सीनियर अधिकारियों से चर्चा की। बताया जा रहा है कि पीएम इस मसले पर विदेश, रक्षा और जल विशेषज्ञों से भी राय लेंगे। पहले ये माना जा रहा था कि इस समझौते को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में जल संसाधन मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारी जल समझौते के विभिन्न पहलुओं से पीएम को अवगत कराया। बैठक में संधि के फायदे और नुकसान पर चर्चा की गई।

Updated : 26 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top