Home > Archived > कम दबाव के चलते प्रदेश के 12 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

कम दबाव के चलते प्रदेश के 12 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

भोपाल। मौसम केंद्र ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ अनुपम काश्यपि ने बताया कि शहडोल, उमरिया, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मंगलवार रात को भी होशंगाबाद, सीहोर, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। काश्यपि ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में और आंध्र के कोस्टल एरिया के आसपास एक लो प्रेशर सिस्टम बन गया है। इसका असर मप्र के दक्षिणी हिस्से में रहेगा। इससे अभी दो तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं।

Updated : 22 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top