Home > Archived > सोना 300 रुपये, चाँदी 600 रुपये चमकी

सोना 300 रुपये, चाँदी 600 रुपये चमकी

सोना 300 रुपये, चाँदी 600 रुपये चमकी
X

नई दिल्ली। स्थानीय त्योहारी माँग आने तथा वैश्विक स्तर पर गत दिवस की बड़ी तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन चढ़ता हुआ 300 रुपए चमककर 31,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

चाँदी भी 600 रुपए की छलाँग लगाकर 46,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। यह दोनों कीमती धातुओं का दो सप्ताह का उच्चतम स्तर है।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर स्थिर रखने से बुधवार को उत्तराद्र्ध के कारोबार में सोने में जबरदस्त तेजी रही। इसमें पिछले सत्र में 1.5 फीसदी की बढ़त देखी गई। हालाँकि, आज लंदन में सोना हाजिर 1,332.55 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.3 डॉलर की बढ़त में 1,336.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कल के ऊँचे भाव पर आज हुई मुनाफा वसूली से शुरुआत कारोबार में सोना टूटा था। एशियाई शेयर बाजारों में तेजी से निवेशक मुनाफा वसूली में कामयाब रहे। हालाँकि, बाद में सोने ने वापसी की और यह स्थिर रहा।

Updated : 22 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top