इंदिरा आवास योजना का नया नाम हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना

इंदिरा आवास योजना का नया नाम हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना
X

नई दिल्ली| पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण आवास योजना इंदिरा आवास योजना (आईएवाई) को नया रूप दिया गया है। साथ में इसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) कर दिया गया है। इसे अगले महीने जारी किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, अगले साल एक अप्रैल सेआईएवाई पीएमएवाई में सम्मिलित हो जाएगी। नई योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 2019 तक एक करोड़ घर बनाने का है।

बहरहाल, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने योजना का नाम बदलने का कोई कारण नहीं बताया। आईएवाई के तहत सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष (2015-16) के अंत तक 38 लाख घर बनाने का लक्ष्य तय किया था जिसमें से दस लाख मकान तैयार हो गए हैं।

Swadesh News


Promote your Page too

Next Story