नई जनरेशन को आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करने का दिया मशविरा
मथुरा। विश्व व्यापार जगत में आजकल भारत का दबदबा है। विश्व व्यापार जगत की सभी प्रतिष्ठित कम्पनियों में भारतीय उद्योगपति महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं। ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने के पीछे उन सबका परिश्रम, ज्ञान और पुश्तैनी व्यापारिक संस्कार हैं। हमारे छात्र-छात्राओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त विचार राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट बीबीए और बीई-काम फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए टाइम्स आफ इण्डिया ग्रुप के आगरा मंडल प्रभारी मानस रंजन सारंगी ने उद्यमिता विकास पर व्यापारिक चर्चा के दौरान व्यक्त किये।
श्री सारंगी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा परिवेश बदल रहा है। पिछले दो दशकों में पूरी दुनिया के व्यापारिक ढांचे में बदलाव हुए हैं। अब इण्टरनेट का प्रयोग करने वालों की निरन्तर संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की नई जनरेशन को आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए। नई-नई तकनीकों से व्यापार कैसे बढ़ाया जाए, इस पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अब किसी के यहाँ नौकरी करने की बजाय स्वयं रोजगारदाता बन सकते हैं। आज रिटेल इण्डस्ट्री, फार्मास्युकल, एजूकेशन, इलेक्ट्रानिक्स, ई-कामर्स, मनी फाइनेंशियल, पेटीएम आदि क्षेत्रों में बेशुमार अवसर हैं।
श्री सारंगी ने विभिन्न नवीनतम तकनीकों के बारे में बताते हुए कहा कि युवक-युवतियाँ मोबाइल कम्प्यूटिंग, एप्लीकेशन बेस, मार्केटिंग एण्ड शापिंग आदि में अपना करियर संवार सकते हैं। इस बीच छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासावश श्री सारंगी से व्यावसायिकता से सम्बन्धित कई प्रश्न पूछे। छात्रों ने पूछा कि आज का युवा स्वयं को एक उद्यमी के रूप में कैसे खड़ा करे तथा ऐसे कौन-कौन से क्षेत्र हैं जहाँ युवक-युवतियाँ अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इसके साथ ही इस चर्चा में छात्र-छात्राओं ने उन सभी क्षेत्रों के बारे में वे प्रश्न पूछे जो क्षेत्र आज के युवाओं के लिए सर्वाधिक उपयोगी हैं।
आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चर्चा में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर निदेशक डा. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि राजीव एकेडमी यहाँ अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास चाहती है। उन्होंने राजीव एकेडमी के पूर्व छात्रों से भी, आगरा मण्डल के एकमात्र इण्टरप्रिन्योर सैल (जो केवल राजीव एकेडमी में ही है) का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि आप जितना अधिक अत्याधुनिक संसाधनों का लाभ उठा सकें उठाएं, जीवन में आगे बढऩे का कोई अवसर न गंवाएं। इस चर्चा में डा. विकास जैन, मो. जाहिद, तनुज अग्रवाल, अम्बर अग्रवाल, मनीष उपाध्याय, दीपक सिंह सहित समस्त बीबीए, बी.ई-काम स्टाफ ने भी भाग लिया।