आप के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार की सफाई, दलित होने के चलते मेरे खिलाफ की गई साजिश

आप के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार की सफाई, दलित होने के चलते मेरे खिलाफ की गई साजिश
नई दिल्ली | दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया। इस सीडी में वह एक महिला के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक दशा में हैं। संदीप कुमार के इस कथित सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार में हड़कंप मच गया है।
इस सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार ने गुरुवार को सफाई देते हुए कहा कि ये सीडी तथ्यहीन है, ये मेरे खिलाफ एक षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि इस सीडी में मैं हूं या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए। मेरे खिलाफ ये सीडी एक गहरा षडयंत्र है। ये साजिश है, इसकी जांच होनी चाहिए। संदीप कुमार ने यह भी कहा कि मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है।
सीडी में उनकी मौजूदगी के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये जांच का मामला है, जिससे सबकुछ साफ हो जाएगा। सीडी में जो कुछ है वो जांच का विषय है। इस षडयंत्र में कई लोग शामिल हैं। मैं हर परीक्षा के लिए तैयार हूं।
आप नेता ने यह भी कहा कि जब-जब हम (आम आदमी पार्टी) उठें, हमें दबाया गया। संदीप ने कहा कि मैंने अपने घर में अंबेडकर की मूर्ति लगाई है, इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची गई। चूंकि मैं दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।
मुझे दलित होने की वजह से फंसाया गया। दलितों को हमेशा दबाया जाता है, उनका उत्पीड़न हो रहा है। इसलिए मेरे और पार्टी के खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं।
गौर हो कि 34 साल के संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं। केजरीवाल ने संदीप कुमार को कैबिनेट से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का कदम उनकी एक आपत्तिजनक सीडी मिलने के बाद उठाया है।
केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी मिली। आप सार्वजनिक जीवन में शुचिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उससे समझौता नहीं किया जा सकता। तत्काल प्रभाव से उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।’