इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में भी होगी एमबीबीएस के लिए स्क्रूटनी

भोपाल, 1 सितंबर। एमबीबीएस या बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को काउंसलिंग और स्क्रूटनी के लिए राजधानी भोपाल आने की जरूरत नहीं है। काउंसलिंग के नियमों में किए गए बदलाव के बाद नई व्यवस्था में इस साल से रीवा और सागर को छोड़ कर चारों सरकारी मेडिकल कॉलेजों और एक डेंटल कॉलेज में स्क्रूटनी होगी और प्रवेश दिए जाएंगे।
अभी तक एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन और काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज आना पड़ता था। कई बार उम्मीदवार समय पर नहीं पहुंच पाते थे, तो राजधानी की सीटों पर भी भीड़ होने के कारण स्क्रूटनी और एडमिशन में देरी होती थी। ऐसी ही शिकायतों को देखते हुए इस बार से नई व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि इस साल सरकारी के साथ निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए भी काउंसलिंग सरकार करा रही है। इस स्थिति में जीएमसी भोपाल में काउंसलिंग कराने में दिक्कतें आने की आशंका थी। नई व्यवस्था के तहत भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग होगी।