Home > Archived > राजस्थान: भीलवाडा में 50 बच्चों से भरी स्कूल बस उफनती नदी में गिरी, ग्रामीणों ने बचाई जान

राजस्थान: भीलवाडा में 50 बच्चों से भरी स्कूल बस उफनती नदी में गिरी, ग्रामीणों ने बचाई जान

राजस्थान: भीलवाडा में 50 बच्चों से भरी स्कूल बस उफनती नदी में गिरी, ग्रामीणों ने बचाई जान
X

राजस्थान: भीलवाडा में 50 बच्चों से भरी स्कूल बस उफनती नदी में गिरी, ग्रामीणों ने बचाई जान

जयपुर| भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया केसरगंज में सोमवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस उफनती नदी में डूबने से बच गई। बस नदी में पलटते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जिस दौरान यह हादसा हुआ इस समय बस में करीब पचास से अधिक बच्चे सवार थे। ग्रामीणों की सूझबूझ से संभावित बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही बतरने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आचार्य विद्या सागर स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। इस बस चालक ने केसरगंज पलकी नदी के एनिकट में बस उतार दी लेकिन बहाव के बारे में नहीं सोचा। इस दौरान बस का संतुलन बिगडऩे लगा और नदी के बहाव में बहने लगी।

जानकारी के अनुसार एनीकट के पुल पर दो फीट की चादर चल रही थी। इसके बावजूद लापरवाह ड्राइवर नहीं माना और बस पुल पर ले गया। तभी पुलिया पर वेग से पानी आ गया। ड्राइवर बस को संभाल पाता उससे पहले ही बस नदी में गिर गई। वहां खड़े लोग यह देख हक्केे-बक्के रह गए। ग्रामीण बस पर चढ़ गए और उसके शीशे तोड़कर बच्चों को निकालने लगे। तुरंत ही वहां और लोग भी आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन पहुंचने लगे। हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

घटना की सूचना पर माण्डलगढ़ प्रधान गोपाल मालवीय गोताखोरो के साथ बिजौलियां पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियो ने बच्चों को सुरक्षित निकालने वाले लोगों की प्रशंसा की।

Updated : 8 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top