Home > Archived > रियो ओलंपिक: तैराकी में माइकल फेलप्स की बादशाहत बरकरार, 19वां स्वर्ण जीता

रियो ओलंपिक: तैराकी में माइकल फेलप्स की बादशाहत बरकरार, 19वां स्वर्ण जीता

रियो ओलंपिक: तैराकी में माइकल फेलप्स की बादशाहत बरकरार, 19वां स्वर्ण जीता
X

रियो ओलंपिक: तैराकी में माइकल फेलप्स की बादशाहत बरकरार, 19वां स्वर्ण जीता

रियो डि जिनेरियो| स्टार तैराक माइकल फेलप्स ने तरणताल में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए रविवार को तैराकी के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में नया रिकार्ड कायम करते हुए अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया। ओलंपिक में यह उनका 19वां स्वर्ण पदक है।

नाथन ऐड्रियन, सैलाब ड्रेसेल, रयान हेल्ड और फेलप्स की अमेरिकी टीम ने तीन मिनट 09.92 सेकेंड का समय निकालकर पिछले दो विश्व चैम्पियनशिप से चले आ रहे फ्रांस के वर्चस्व को समाप्त किया। फ्रांस को इस बार रजत से ही संतोष करना पड़ा जबकि कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।

फ्रांस के तैराकों ने कुल तीन मिनट 10.53 सेकेंड में रेस पूरी की, वहीं ऑस्ट्रेलियाई तैराकों ने रेस को खत्म करने में तीन मिनट 11.37 सेकेंड का समय लगाया। इससे पहले एडम पीटी ने पुरूषों के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में नया विश्व रिकार्ड बनाते हुए ब्रिटेन को सोने का तमगा दिलाया। उन्होंने इसके साथ ही तैराकी में ब्रिटेन का 28 साल का सूखा भी खत्म किया। पीटी ने नया विश्व कीर्तिमान रचते हुए महज 57.13 सेकेण्ड में रेस पूरी की। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कैमरन वान देर बर्ग (58.69 सेकेण्ड) ने रजत और अमेरिका के कोडी मिलर (58.87 सेकेण्ड) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

महिलाओं के 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वीडन की सारा जोस्ट्रॉम ने विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने रेस पूरी करने में महज 55.48 सेकेंड का समय लगाया। कनाडा की पेनी ओलेक्सियाक ने 56.46 सेकेंड में रेस पूरी की और वह दूसरे स्थान पर रहीं। अमेरिका की डाना वोल्मर ने 56.63 का समय निकालकर कांस्य पदक अपने नाम किया। महिलाओं की ही 400 मीटर फ्रीस्टाइल में अमेरिका की केटी लिडकी ने भी विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने तीन मिनट 56.46 सेकेंड का समय निकाला। स्पर्धा का रजत ब्रिटेन की जैजमिन कार्लिन ने जीता। इस स्पर्धा का कांस्य पदक भी अमेरिकी तैराक ली स्मिथ के नाम रहा।

Updated : 8 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top