Home > Archived > राजनाथ सिंह ने कश्मीर की सुरक्षा के मुद्दे पर की बैठक

राजनाथ सिंह ने कश्मीर की सुरक्षा के मुद्दे पर की बैठक

राजनाथ सिंह ने कश्मीर की सुरक्षा के मुद्दे पर की बैठक
X

राजनाथ सिंह ने कश्मीर की सुरक्षा के मुद्दे पर की बैठक

नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल, गृह सचिव और आईबी निदेशक मौजदू रहे।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में यह बैठक कश्मीर मुद्दे लेकर की बैठक में कश्मीर हिंसा को रोकने को लेकर चर्चा की गई। वहीं, अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सर्वदलीय बैठक में कश्मीर को लेकर चर्चा की थी इसके बाद मंगलवार को राजनाथ ने अपनी मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है।

इस मुद्दे पर रक्षा मत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद का परिणाम खुद भुगत रहा है पाकिस्तान। वहां जाना नरक में जाने जैसा है।
दरअसल जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों की फायरिंग में दो और प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। अब तक कुल 64 प्रदर्शनकारियों की जान जा चुकी है।

Updated : 16 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top