Home > Archived > सोना-चांदी में भारी उछाल, चांदी का दाम 47 हजार के पार

सोना-चांदी में भारी उछाल, चांदी का दाम 47 हजार के पार

सोना-चांदी में भारी उछाल, चांदी का दाम 47 हजार के पार
X

सोना-चांदी में भारी उछाल, चांदी का दाम 47 हजार के पार

नई दिल्ली| विदेशों में तेजी और आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के 31000 रुपये के स्तर को पार कर 310 रुपये की तेजी के साथ 31280 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी के भाव 1050 रुपये की तेजी के साथ 47350 रुपये किलो बोले गये। बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजारों में सोना मजबूत हुआ है। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। सिंगापुर में सोने के भाव 1.1 प्रतिशत बढ़ कर 1355,41 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 1.9 प्रतिशत चढ़ कर 20.19 डॉलर प्रति औंस हो गये।

दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्धता के भाव 310 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31280 रुपये और 31130 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 1050 रुपये की तेजी के साथ 47350 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1035 रुपये चढ़ कर 47160 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 76000: 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए।

Updated : 10 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top