प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला

प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला

प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पर्यावरण मंत्री से पदोन्नति पाकर मानव संसाधन विकास मंत्री बने प्रकाश जावड़ेकर ने गुरूवार को अपने नए मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने मानव संसाधन मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। उनका मिशन सभी के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करना है ताकि सभी लोगों विशेष रूप गरीबों के जीवन में बदलाव लाया जा सके।मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पर्यावरण मंत्री से प्रमोट होकर शिक्षा मंत्री बने प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि वह अपने मंत्रालय का काम सलाह मशविरे के आधार पर करेंगे। उन्होंने यह भी साफ कहा कि इसमें वह स्मृति ईरानी से जरूरी बात पर सलाह लेते रहेंगे।

जावड़ेकर ने कहा कि उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। वह खुले दिल से सबके सुझाओं का स्वागत करता हैं। जावड़ेकर ने कहा कि वह स्मृति ईरानी द्वारा आरंभ किए गए सभी अच्छे कामों को आगे ले जाएंगे। जावड़ेकर ने कहा कि वह छात्र आंदोलन की उपज हैं, इसलिए वह हमेशा सबसे बात करेंगे। जब संवाद हो रहा होगा तो फिर आंदोलन की जरूरत ही नहीं रहेगी।

शिक्षा को और अधिक सार्थक बनाने पर जोर देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की जरूरत है। सभी को अच्छी शिक्षा मिले यही हमारा लक्ष्य है। शिक्षा को छात्र केंद्रित होना आवश्यक है ताकि वह बच्चों में चरित्र निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि गरीब माता-पिता भी अपने बच्चे को सबसे अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि विकास के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा। मोदी सरकार के सामने यही सबसे बड़ी चुनौती है।

Next Story