इंदौर इंटरसिटी से दो लाख के जेवर पार

इंदौर इंटरसिटी से दो लाख के जेवर पार
ग्वालियर। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इंदौर से भिंड जा रही एक महिला के सूटकेस से अज्ञात चोरों ने लगभग 2 लाख रुपए के जेवर पार कर दिए। घटना गुना के पास की बताई जा रही है। इसकी शिकायत महिला ने जीआरपी में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार इटावा निवासी पुष्पा सिंह परिहार ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी के सामान्य कोच से ग्वालियर आ रही थीं। गुना स्टेशन से पहले ही पुष्पा की आंख लग गई। लेकिन जब आंख खुली तो उन्होंने देखा की उनका बड़ा बैग खुला हुआ था, व उसमें जेवरातों से रखा छोटा बैग अज्ञात चोर ने पार कर दिया। ट्रेन जैसे ही ग्वालियर स्टेशन पहुंची तो पुष्पा ने जीआरपी में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया। महिला ने बताया कि चोरी गए जेवरातों की कीमत लगभग दो लाख रूपए है।
इंदौर- अमृतसर एक्सप्रेस पर पथराव
अमृतसर से इंदौर जा रही अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के कोच एस-10 कोच की सीट नंबर 71, 72 पर अंकित पांडेय अपनी मां के साथ रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को जब इंदौर जा रहे थे, तभी गुना के रुठियाई स्टेशन के पास से कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया व अंकित की मां का अज्ञात बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया। इस दौरान अंकित के भी चोटें आई हैं। अंकित ने इस मामले की शिकायत क्यूआरटी टीम को दर्ज कराई है।