आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगाया 5 करोड़ रुपए का जुर्माना

आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगाया 5 करोड़ रुपए का जुर्माना
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने गत प्रकाश में आए 6,100 करोड़ रपए के विदेशी मुद्रा भुगतान घोटाले में अनियमितता के मामले में सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा बीओबीपर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बीओबी ने बंबई शेयर बाजार को दी गयी एक सूचना में सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक आफ बड़ौदा पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है
यह कार्रवाई बैंक ऑफ बड़ौदा की आंतरिक आडिट में पायी गयी कुछ अनियमितताओं के बारे में बैंक की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक और जांच एजेंसियों को दी गई सलाह के बाद की गयी है।
शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक ‘‘आरबीआई ने उसकी जांच की और कुछ ऐसी खामियों का उल्लेख किया एएमएल मनी लांडरिंग निरोधक उन प्रावधानों के संबंध में बैंक की आतंरिक नियंत्रण व्यवस्था की दुर्बलता और विफलता दर्शाती है।
इन प्रावधानों में लेन देन के सौदों की निगरानी, वित्तीय आसूचना इकाई एफआईयू को समय से सूचना देना और यूसीआईसी विशिष्ट ग्राक कोड प्रदान करने संबंधी प्रावधान हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसने व्यापक सुधारात्मक कार्य योजना लागू की है ताकि आंतरिक नियंत्रण बढ़ाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं फिर न हों।