Home > Archived > देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या जून में 77.6 करोड़ के पार हुई

देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या जून में 77.6 करोड़ के पार हुई

देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या जून में 77.6 करोड़ के पार हुई
X

देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या जून में 77.6 करोड़ के पार हुई

नई दिल्ली| लगातार दो महीने घटने के बाद छह प्रमुख दूरसंचार कंपनियों का शुद्ध ग्राहक आधार जून 2016 में 35 लाख बढ़कर 77.697 करोड़ उपयोक्ता हो गया। उदयोग संगठन सेल्यूलर आपरेटर एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने ग्राहकों के बारे में आज जारी रपट में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, जीएसएम ग्राहकों की कुल संख्या जून 2016 में 77.697 करोड़ हो गई। इसके अनुसार, जून 2016 में जीएसएम ग्राहकों की संख्या 35 लाख बढ़ी।

सीओएआई ने छह दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर, एयरसेल, टेलीनोर व एमटीएनएल से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। इन छह कंपनियों की भारतीय मोबाइल बाजार में कुल हिस्सेदारी लगभग 70 प्रतिशत है। इससे पहले अप्रैल व मई में इन कंपनियों के शुद्ध ग्राहकों की संख्या में क्रमश: 2.2 लाख 2.4 लाख की गिरावट आई थी। इससे पहले सीओएआई ने मई में शुद्ध ग्राहक बढ़ने की सूचना दी थी हालांकि बाद में इसमें सुधार किया गया।

उक्त कंपनियों में ग्राहकों की संख्या के लिहाज से एयरटेल पहले नंबर पर है। उसके कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 14 लाख बढ़कर 25.573 करोड़ हो गई। नये ग्राहक जोड़ने के लिहाज से इसके बाद क्रमश वोडाफोन, एयरसेल, आइडिया सेल्यूलर, टेलीनोर व एमटीएनएल का नंबर आता है। इस रपट में रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा टेलीसर्विसेज तथा बीएसएनएल के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

Updated : 19 July 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top