उत्तराखंड के नौ जिलों में कल से भारी बारिश की चेतावनी जारी

उत्तराखंड के नौ जिलों में कल से भारी बारिश की चेतावनी जारी
X

उत्तराखंड के नौ जिलों में कल से भारी बारिश की चेतावनी जारी

देहरादून| मौसम विभाग ने गुरुवार शाम से उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल शामिल है। बारिश करीब 72 घंटे तक जारी रह सकती है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस दौरान अलर्ट रहने को कहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून का एक और चक्र सक्रिय हो रहा है। इस कारण गुरुवार शाम से अगले 72 घंटे के लिए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुवार शाम से रविवार शाम तक के लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा है।

राज्य मौसम केंद्र के निदेशक के मुताबिक शेष जगह भी इस दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। खासकर तीन दिन बारिश होने से जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग पर भी गुरुवार शाम से कुछ जगह भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इस दौरान यात्रा मार्ग पर भूस्खलन और सड़क बंद होने जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इसलिए यात्रा मार्ग पर प्रशासन और यात्रियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।

Next Story