Home > Archived > जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद ने आतंकवादी बुरहान को बताया क्रांतिकारी

जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद ने आतंकवादी बुरहान को बताया क्रांतिकारी

जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद ने आतंकवादी बुरहान को बताया क्रांतिकारी
X

जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद ने आतंकवादी बुरहान को बताया क्रांतिकारी

नई दिल्ली जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद ने बुरहान वानी की मौत पर बड़ा बयान दिया है। उमर ने उसे क्रान्तिकारी बताया है और जमकर उसका पक्ष लिया है। उसने एक फेसबुक पोस्ट में आजाद कश्मीर का नारा भी दिया है।

उमर ने बुरहान को चे ग्वेरा से जोड़ते हुए फेसबुक पर लिखा कि, चे ग्वेरा ने कहा था कि अगर मैं मारा भी जाऊं तो मुझे तब तक फर्क नहीं पड़ता जब तक कोई और मेरी बंदूक उठाकर गोलियां चलाता रहेगा।"

गौरतलब है कि उमर खालिद पर देशद्रोह के आरोप हैं। उस पर आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाने और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है। इसी मामले में कन्हैया कुमार समेत 21 छात्रों के नाम थे।

Updated : 10 July 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top