Home > Archived > तो इसलिए अपने स्मार्टफोन से ही रचा ली शादी

तो इसलिए अपने स्मार्टफोन से ही रचा ली शादी

तो इसलिए अपने स्मार्टफोन से ही रचा ली शादी
X

तो इसलिए अपने स्मार्टफोन से ही रचा ली शादी

अमेरिका में एक व्यक्ति ने स्मार्टफोन से अपने प्यार को एक नई ऊंचाई दे दी। लॉस वेगास में उसने स्मार्टफोन से ही शादी रचा ली। यह शादी समारोह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा सामान्य तौर पर लॉस वेगास में होता है। सिर्फ एक चीज में अंतर था। दूल्हे एरोन चेर्वेनाक ने शाम में पहना जाने वाला औपचारिक ड्रेस तो पहन रखा था लेकिन दुल्हन को डिब्बे में बंद रखा गया था।

लिटिल वेगास चैपल के पादरी ने चेर्वेनाक से शादी की रस्म के तहत पूछा, एरोन क्या तुम इस स्मार्टफोन को कानूनी तरीके से पत्नी मानते हो और क्या तुम उसे प्यार करने, उसका सम्मान करने, उसे आराम से रखने के साथ उसके प्रति निष्ठावान रहोगे!

केली के मुताबिक, कलाकार और निर्देशक चेर्वेनाक ने अपने स्मार्टफोन से प्रतीकात्मक ढंग से शादी का भाव प्रदर्शित कर समाज को एक संदेश दिया है।केली ने कहा, लोग अपने फोन से इतना अधिक जुडे हुए हैं कि वे हमेशा उसके साथ रहते हैं और यह शादी जैसा लगता है।

Updated : 30 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top