Home > Archived > भारत में होगा महिला एशिया टेनिस टूर्नामेंट

भारत में होगा महिला एशिया टेनिस टूर्नामेंट

भारत में होगा महिला एशिया टेनिस टूर्नामेंट
X

भारत में होगा महिला एशिया टेनिस टूर्नामेंट

नई दिल्ली। एशियाई टेनिस टूर (एटीटी) ने महिला सर्किट टूर्नामेंटों की घोषणा करते हुए भारत को महिला एशिया टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी देने का फैसला किया है।

एटीटी ने एक बयान में बताया कि भारत की राजधानी दिल्ली में चार से छह जुलाई तक डब्लयू वन महिला टूनामेंट आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला और दूसरा चरण थाईलैंड में होगा जबकि दिल्ली इसके आखिरी चरण की मेजबानी करेगा।

तीन चरण के टूर्नामेंट में पहले एटीटी थाईलैंड डब्ल्यू वन टूर्नामेंट का आयोजन थाईलैंड के हुआ हिन में 20 से 22 जून तक किया जाएगा। इसके बाद द गल्फ एटीटी थाईलैंड डब्ल्यू 2 और महिला चैंपियनशिप भी थाईलैंड में आयेजित होगी। तीन टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि पांच हजार से दो हजार डॉलर के बीच रखेगी। थाईलैंड, भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम आदि देश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Updated : 3 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top