चेहरे पर ब्लीच करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

चेहरे पर ब्लीच करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

चेहरे पर ब्लीच करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान


आपको पार्टी में जाना है और चेहरे पर दाग ही दाग नजर आ रहे हैं, तो चेहरे को बेदाग और गोरा करने के लिये ब्लीचिंग एक सस्ता और जल्दी उपाय है। मगर आपको समझना होगा कि ब्लीचिंग क्रीम में काफी सारे कैमिकल्स होते हैं, जो चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं...



अगर ब्लीचिंग क्रीम लगाने की आदि हैं तो आपको इसे लगाने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। साथ ही इसे लगाने के बाद त्वचा की किस तरह से देखभाल करनी चाहिये, ये भी पता होना जरुरी है। बार बार चेहरे पर ब्लीच करने से बचना चाहिये। महीने में एक बार ब्लीच करना सही होता है।

1. ब्लीचिंग के बाद सूरज की किरणों से कम से कम 24 घंटों के लिये दूर रहें।

2. हमेशा जरुरत अनुसार ब्लीचिंग क्रीम ही मिलाएं और उसमें कुछ भी ज्यादा या कम ना मिलाएं।

3. ब्लीच करने से तुरंत पहले ही ब्लीचिंग क्रीम बनाएं।

4. ब्लीच को आंखों के पास, आईब्रो पर, नाक के अंदर ना लगाएं।

5. शेविंग या आईब्रो बनवाने के बाद कुछ दिनों तक ब्लीचिंग ना करें।

Next Story