इंटेक्स ने पेश किया खूबियों से भरा ब्लूटूथ हेडफोन

इंटेक्स ने पेश किया खूबियों से भरा ब्लूटूथ हेडफोन
अगर आप संगीत सुनने के शौकीन हैं तो म्यूजिक डिवाइस बनाने वाली कमप्नी 'इंटेक्स' आपके लिए लेकर आया है एक खास हेडफोन। जिसे आप अपने फोन से कन्केट कर स्टिरियोफोनिक साउंड का मजा ले सकते हैं...
जी हां, इंटेक्स ने 'डीजायर बीटी' नाम का हेडफोन बाजार में उतारा है। इस म्यूजिक डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है कि यह ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। बिना तार के आप इसे अपने स्मार्ट फोन, म्यूजिक प्लेयर से एक क्लिक पर कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस ब्लूटूथ हेडसेट के अंदर ही रिचार्जेबल बैटरी दी हुई है जो कि इसे और खास बनाती है।
इंटेक्स का यह हेडसेट कालिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है। गाना सुनते हुए कॉल आने पर आप आसानी से बात कर सकते हैं. 197 ग्राम की वजन वाले इस हेडफोन की साइज को आप अपने सुविधा अनुसार घटा-बढ़ा भी सकते हैं।
इंटेक्स के हेडफोन की कड़ी में शामिल होने वाला यह 10वां हेडसेट है जिसमें डूअल इंडिकेटर लगा है। इसकी खासियत को अगर देखें तो इसकी कीमत भी कुछ खास नहीं है। मात्र 1800 रुपए में यह बाजार में उपलब्ध है। इसे आप इंटेक्स के स्टोर के अलावा ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।