Home > Archived > डॉलर के मुकाबले 61 पैसे कमजोर हुआ रूपया

डॉलर के मुकाबले 61 पैसे कमजोर हुआ रूपया

डॉलर के मुकाबले 61 पैसे कमजोर हुआ रूपया
X

डॉलर के मुकाबले 61 पैसे कमजोर हुआ रूपया


मुंबई। कारोबार की शुरूआत के साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 61 पैसे गिरकर 67.69 रुपए पर पहुंच गया।

फॉरेक्स डीलर्स ने कहा है कि घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरूआत के अलावा आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की ताजा मांग से भी रूपये पर दबाव बना है। उन्होंने कहा कि विदेशी बाजारों में कुछ दूसरी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आने के कारण रूपये का नुकसान नियंत्रित हुआ।

बीते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले डॉलर में 13 पैसे की बढ़त दर्ज की गई थी और यह 67.08 पर था। रूपये में यह मजबूती बैंकर और निर्यातकों की ओर से ताजा बिक्री और स्टॉक बाजार में बढ़त के कारण देखी गई थी। बीते शनिवार को राजन ने कहा कि वह आरबीआई गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं लेंगे। उनका यह फैसला उद्योग जगत को चौंकाने वाला रहा। विपक्षी दलों ने इसे राष्ट्र का नुकसान करार दिया। उधर, कारोबार के शुरूआती समय में बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 178.03 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 26,447.88 पर पहुंच गया।

Updated : 20 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top