नया शल्य चिकित्सा कक्ष तैयार कम होगी मरीजों की परेशानी

नया शल्य चिकित्सा कक्ष तैयार कम होगी मरीजों की परेशानी

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में अब मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए अधिक इंतजार नहीं करान पड़ेगा। अस्पताल में नई ओटी बन कर तैयार हो चुकी है, जल्द ही इसका शुभारम्भ किया जाएगा। इसके साथ ही न्यूरोलॉजी विभाग की ओटी का भी रिनोवेशन कार्य भी पूर्ण हो चुका है।

न्यूरोलॉजी विभाग की ओटी में विगत कई दिनों से रिनोवेशन चल रहा था, जिसके चलते न्यूरोलॉजी विभाग में आने वाले मरीजों का ऑपरेशन ट्रॉमा सेन्टर की ओटी में कराया जा रहा था। लेकिन अब न्यूरोलॉजी विभाग की दोनों ओटी का रिनोवेशन कार्य पूरा कर ओटी को चालू करवा दिया गया है। वहीं कमलाराजा अस्पताल में दो नई ओटी का भी निर्माण कराया गया है।

पहले कमलाराजा अस्पताल में दो ओटी थी, लेकिन अब दो और नई ओटी का निर्माण पूर्ण हो चुका है जिन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा। कमलाराजा अस्पताल में आने वाली महिलाओं को इन ओटी के शुरू होने से बड़ी राहत मिल सकती है। इन ओटी में कई बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जएंगी।

Next Story